शुक्रवार, 23 मई 2025

लखनऊ : बस अड्डे पर कन्डक्टर से नोटों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश।||Lucknow : The miscreants snatched the bag full of money from the conductor at the bus stand and ran away.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बस अड्डे पर कन्डक्टर से नोटों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश।
 दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल के बाहर मैट्रो स्टेशन के नीचे शुक्रवार बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने आजमगढ़ डिपो बस परिचालक का नोटो से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सरेआम बस अड्डे पर हुई लूट घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची जांच पड़ताल शुरु कर दी और परिचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार बस टर्मिनल आलमबाग से चलने वाली आजमगढ़ डिपो में चमन कुमार पुत्र हरेन्दर प्रसाद संविदा रूप में परिचालक है।
इनका आरोप है कि बीती रात्रि करीब 12:15 बजे आलमबाग बस टर्मिनल के बाहर मेट्रो के नीचे दो व्यक्ति एक बाइक से आए और उनका बैग छीनकर फरार हो गए। जिसकी जानकारी उसने तत्काल पुलिस को दी। बस अड्डे पर लूट की सूचना से हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने लगे सीसी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है वहीं कंडक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
पीड़ित परिचालक चमन कुमार के अनुसार बैग में टिकट,भार टिकट, ई टिकट मशीन और 15 हजार आठ सौ रुपए नगद रखा हुआ था।