शनिवार, 24 मई 2025

अम्बेडकरनगर : हत्या मामले मे पुलिस पुछताछ के बाद किशोरी ने घर पर लगा ली फांसी।||Ambedkar Nagar : After police interrogation in a murder case, a teenage girl hanged herself at home.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
हत्या मामले मे पुलिस पुछताछ के बाद किशोरी ने घर पर लगा ली फांसी।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में डबल हत्याकांड मामले मे पुलिस पुछताछ के बाद घर पहुची तीन नाबालिग लड़कियों मे एक ने घर मे फांसी लगा लिया, शव फंदे से लटकता मिला। जिस वक्त लड़की का शव मिला उस वक्त घर पर कोई नहीं था। परिजनों ने पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तकरीबन 12 घंटे तक लड़की से पूछताछ की थी और तकरीबन रात एक बजे लाकर उसके घर छोड़ गई थी।
घटना की सूचना पाकर सपा सांसद लालजी वर्मा ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और  पूरे थाने पर कार्रवाई करने और परिजनों को दस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।
विस्तार
जनपद के थाना अहिरौली क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय भियुरा के परिसर में बुधवार की सुबह दो युवकों का शव मिला था। शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। काफी समय बाद पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त करने में सफल हुई। मृतक युवक गाजीपुर जिले के रहने वाले थे। शवों का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया था। इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस जांच कर रही है। 
बताया जा रहा है कि पुलिस गांव की संदिग्ध तीन नाबालिग लड़कियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। तीन लड़कियों में एक (16) वर्ष दूसरी 14 और 13 साल है। बताया जा रहा है कि पुलिस इन तीनों लड़कियों को अलग-अलग कमरों में रखकर पूछताछ करने के बाद घर छोड़ दिया था।
जिसमे एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। 
मृतका लक्ष्मी के परिजनों ने पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने कल दोपहर में लक्ष्मी को ले गई थी। आज रात लगभग एक बजे ला कर घर छोड़ गई। पुलिस ने उसे बहुत परेशान किया है । 
किशोरी की मौत की खबर सुनकर सपा सांसद लालजी वर्मा और विधायक राम अचल पीड़ित के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। सांसद लालजी वर्मा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन लड़कियों को थाने ले जाया गया था, वो तीनों नाबालिक थीं। पुलिस उनके परिजनों के बगैर ही लेकर चली गई। पुलिस लक्ष्मी को दोपहर में ले गई और रात करीब एक बजे उसके घर छोड़ कर गई।नाबालिग लड़की को पुलिस ने इतनी रात तक हिरासत में कैसे और किसके आदेश से रखा। यही नहीं जब लड़की मर गई तो पुलिसवाले घरवालों पर दबाव बना रहे थे कि लिख कर दे दो कि लड़की तीन दिनों से बीमार थी। सपा सांसद लालजी वर्मा ने अहिरौली थानाध्यक्ष सहित पूरे थाने के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये देने की मांग की है। अंबेडकरनगर एसपी केशव कुमार ने बताया कि सीडीआर में लड़की का कॉल डिटेल आयी थी उसी सिलसिले में पुलिस पूछताछ कर रही थी।