लखनऊ :
कन्डक्टर का नोटो से भरा बैग छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार,भेजा गया जेल।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित फतेहअली चौराहे के पास से बस अड्डा आलमबाग से बस कंडक्टर का नोटो से भरा बैग छीनने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास नगदी समेत कागजात बरामद हुआ ।।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार आलमबाग बस स्टैंड पर कन्डक्टर से रुपयों से भरा बैग छीनने वाले शातिर युवक को पुलिस टीम ने सीसीटीवी के सहारे मुखबिर की सूचना पर सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना परिचय पीयूष वर्मा पुत्र हरिश्चन्द्र वर्मा निवासखेड़ा थाना नाका जनपद लखनऊ निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिर के पास से लूट किए गए रुपयों में 3200 रुपये नगद, एक वोटर आईडी, एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड और एक वोटर आईडी शामिल हैं। आरोपित को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज के अनुसार बीते 22 मई की देर रात्रि आलमबाग बस स्टैंड मैट्रो स्टेशन के नीचे आजमगढ़ डिपो बस परिचालक का नोटो एवं ई टिकट मशीन रखा बैग बाइक सवार बदमाश छीन कर फरार हो गया था ।बस परिचालक चमन कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया था ।