सोमवार, 26 मई 2025

लखनऊ :पॉलिटेनिक छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी।||Lucknow:Polytechnic student hanged herself after writing a suicide note.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पॉलिटेनिक छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी।।
दो टूक : लखनऊ के  कृष्णा नगर क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रही एक 17 वर्षीय छात्रा ने रविवार शाम अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा बना फांसी लगा लिया।मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं छात्रा के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसे लेकर छानबीन कर रही है।
विस्तार 
मूलरूप से नौरंगाबाद छावनी थाना- गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ की रहने वाली 17 वर्षीय चंचल सिंह पुत्री सत्यवान सिंह लखनऊ कृष्णा नगर स्थित पॉलिटेक्निक में अंतिम वर्ष की छात्रा थी और बीते दो वर्षों से जाफर खेड़ा में किराए के कमरे में रह रही थी, रविवार शाम छात्रा ने अपने कमरे में सुसाइड नोट लिख दुपट्टे के सहारे पंखे के हुक से फंदा बना आत्महत्या कर ली। मकान मालकिन ने खिड़की से किशोरी को फंदे से लटका देख शोर मचा पुलिस को जानकारी दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका का बड़ा भाई नीतीश के अनुसार परिवार में मां कृपा देवी और पिता है।वह बीएफए द्वितीय वर्ष का छात्र है जबकि उसकी बहन पॉलिटेक्निक में अंतिम वर्ष की छात्रा थी और अभी दो दिन पूर्व ही उसकी परीक्षा समाप्त हुई थी मां परीक्षा के बाद अपने घर वापस लौट आई थी जबकि उसकी बहन लखनऊ में अकेले ही थी। पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह ने बताया कि छात्रा के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि मैं जो कर रही हूं उसका जिम्मेदार कोई नहीं है, लड़कियों का जीवन बहुत खराब है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि छात्रा मानसिक रूप से काफी तनाव में थी।