लखनऊ :
बाइक ने युवक को मारी टक्कर,कार ने कूचला,हुई मौत।।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र
बिरूहा चौराहे पर रविवार की सुबह सड़क पार कर रहे युवक को बाइक ने टक्कर मार दी। वह उछलकर दूर जा गिरा। इसी समय पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार गोसाईंगंज थाना क्षेत्र बखारी गांव निवासी पीयूष (20) अपने चाचा पवन के साथ लुलु मॉल में एक मोबाइल की दुकान पर काम करता था। रविवार की सुबह घर से दुकान काम पर जाने के लिए निकला था। बिरूहा चौराहे पर सवारी पकड़ने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी बीच तेजरफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वह बीच सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान पीछे से एक कार उसको रौंदते हुए निकल गई। हादसे में मौके पर ही युवक उसकी मौत हो गई। हादसा देख आस-पास के लोग भागकर पहुंचे। लोगों ने युवक के घरवालों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर घरवाले रोते बिलखते पहुंच गए। परिवार में पिता किसान रामशंकर, मां गीता, एक भाई व बहन हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन के साथ अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी।