शुक्रवार, 9 मई 2025

लखनऊ : सड़क दुर्घटना मे सीओ की कार पिकअप से टकराई,बाल बाल बचे सीओ सिटी।||Lucknow: CO's car collided with a pickup in a road accident, CO City narrowly escaped.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सड़क दुर्घटना मे सीओ की कार पिकअप से टकराई,बाल बाल बचे सीओ सिटी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र  सेक्टर 12 वृन्दावन योजन नहर चौराहे पर शुक्रवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में सीओ की कार एक पिकअप डला से टकरा गई। इस हादसे में सीओ बाल-बाल बच गए, लेकिन कार मे काफी नुकसान हुआ है। वही सीओ सिटी दूसरे वाहन से अपने गन्तव्य को चले गए और
सूचना पर पहुची पुलिस ने पिकअप डाला सहित चालक और क्षतिग्रस्त सीओ की कार
को थाने ले गई है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार जनपद रायबरेली के सिटी सी ओ अमित सिंह अपने सुरक्षा बल के साथ शुक्रवार सुबह वाहन 
 हाईकोर्ट लखनऊ जा रहे थे। थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 12 नहर चौराहा पहुचे पर दूसरी तरफ से आ रहे पिकअप डाला यू पी 33-ए टी-4495 से टकराई गई और सी ओ की कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे मे सीओ सिटी अमित सिंह बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनो को थाने ले गई।वही सीओ सिटी रायबरेली दूसरे वाहन से हाईकोर्ट चले गई।
पिकअप चालक अभिषेक ने बताया कि वृन्दावन सेक्टर 12 नहर चौराहा पार करते वक्त साहब की कार हमारे पिकअप मे साईड से टकरा गई है। घटना की सूचना वाहन मालिक को दे दिया हूँ।
इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह बताया कि हादसे मे सीओ साहब सुरक्षित है किसी जान माल का नुकसान नही हुआ । सी ओ का वाहन क्षतिग्रस्त हो हुआ है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।