शुक्रवार, 9 मई 2025

अम्बेडकर नगर : जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति एवं ऋण वितरण का कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश।||Ambedkar Nagar : District Magistrate's instructions to expedite the work of approval and loan distribution.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति एवं ऋण वितरण का कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान 2025–26 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की गहन समीक्षा की।इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग ने बताया कि शासन द्वारा जनपद में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अंतर्गत वर्ष 2025- 26 में कुल निर्धारित लक्ष्य 2200 के सापेक्ष अब तक 1071आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 1063 आवेदन संबंधित बैंकों को प्रेषित कर दिया गया। इसमें से बैंकर्स द्वारा 261 आवेदनों की स्वीकृति एवं 109 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति एवं ऋण वितरण का कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आईटीआई, कौशल विकास मिशन, सेवायोजन विभाग, समाज कल्याण विभाग, डूडा आदि विभागों जन सामान्य को जागरुक एवं प्रेरित कर उक्त योजना से लाभान्वित कराने हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार समीक्षा की तथा शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से अधिक से अधिक युवाओं को जागरुक एवं प्रेरित कर उन्हें अपना स्वरोजगार करने एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने हेतु योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उपायुक्त उद्योग, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।