अम्बेडकर नगर :
घर से बारात निकले युवक का मिला शव,शरीर पर चोट के निशान।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर भीतरी गांव में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ससपना गांव के 22 वर्षीय अमरजीत मौर्या के रूप में हुई है। वह वर्तमान में सम्मनपुर थाना के खंडवा में रहता था।अमरजीत बुधवार रात को बारात में शामिल होने के लिए घर से निकला था। गुरुवार को उसका शव सैदपुर भीतरी गांव के बाहर मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। मालीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।थानाध्यक्ष मालीपुर के अनुसार मामले की गहराई से जांच जारी है। हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। युवक की मौत का कारण जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।