शुक्रवार, 9 मई 2025

लखनऊ :भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दुस्साहस का दिया मुहतोड़ जबाब।||Lucknow:Indian Army gave a befitting reply to Pakistan's audacity.||

शेयर करें:
लखनऊ :
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दुस्साहस का दिया मुहतोड़ जबाब।
दो टूक : भारतीय सेना के द्वारा आतंकियों के कैम्प पर ऑपरेशन सिंदूर' की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान सेना भारत के सीमावर्ती राज्यों के शहरों में लगातार असफल हमले कर रहा है जिसका भारतीय सेना मर्यादा मे रहकर मुंहतोड़ जवाब दे रही है। फिलहाल कोई नुकसान नही हुआ है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार गुरुवार को
पाकिस्तानी सेना की ओर नापाक साजिश को भारतीय सेना ने विफल कर दिया।
गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की पाकिस्तानी सेना की नापाक साजिश को भारतीय सेना विफल कर दिया।  पाकिस्तान के साथ सीमा पर रात में हवाई निगरानी के दौरान अखनूर, सांबा, बारामुल्ला और कुपवाड़ा और कई अन्य स्थानों पर सायरन बजने और कई विस्फोटों की सूचना मिली। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी प्रयासों को विफल करने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है। भारत की सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से  नष्ट कर दिया और मुंहतोड़ जवाब दिया गया।।

सूत्रों के मुताबिक, कल रात जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए। उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों की ओर से बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया। इस मुठभेड़ में L-70 गन,  Zu-23 मिमी, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-UAS उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया, जो हवाई खतरों का मुकाबला करने की सेना की मजबूत क्षमता को दर्शाता है।