लखनऊ :
महिला मित्र की फोटो वायरल कर बदनाम करने की युवक ने दी धमकी।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में रहने वाली एक युवती को परिचित युवक ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा।
आरोप है कि झूठ बोलकर युवती की तैय शादी तोड़वाने की कोशिश किया।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का आरोप है कि उसके पापा का दोस्त का लड़का सारुख अंसारी पुत्र मों कलीम अंसारी जिसका उसके घर आना जाना रहता था। जिसकी वजह से उसकी दोस्ती होने के साथ फोन पर बातचीत होने लगी और वह उसके कहने पर दोस्ती के नाते बहन के साथ घूमने गई थी आरोप है कि उस दौरान आरोपित ने पीड़िता के साथ फोटो खींच लिया अब वह उसकी फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी लगातार दे रहा है। आरोप है कि आरोपित ने जहाँ उसकी शादी तय थी उस युवक को भी फोन झूठी शारीरिक सम्बन्ध होने की बात कह उसकी शादी तोड़वाने का प्रयास किया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।