लखनऊ :
उत्सर्ग ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप
,मानक नगर मे ट्रेन की सघन जांच।।
◆पुलिस बल समेत बम निरोधक दस्ता व फायर ब्रिगेड टीम मौके पर रही मौजूद।
दो टूक : कानपुर से लखनऊ आ रही उत्सर्ग एक्प्रेस ट्रेन में गुरुवार देर शाम बम होने की अफवाह से अफरा तफरी और हड़कंप मच गया । ट्रेन में बम होने की सूचना पर ट्रेन को मानक नगर रेलवे स्टेशन पर रोक कर संघन तलाशी के बाद ट्रेन अपने गन्तव्य के लिए रवाना हुई।।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार गुरुवार को कानपुर से चलकर लखनऊ पहुचने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15084) में बम होने की सूचना मिली तो सुरक्षा महकमे मे हड़कंप मच गया। सूचना के बाद ट्रेन को मानक नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका लिया गया। मौके पर थाना मानक नगर पुलिस समेत जीआरपी, बम निरोधक दस्ता व फायर ब्रिगेड की टीम ने मानक नगर स्टेशन पहुचकर ट्रेन को रोककर ट्रेन की संघन तलाशी अभियान चला ट्रेन के चप्पे चप्पे की तलाशी ली लेकिन किसी प्रकार की कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली । ट्रेन की तलाशी के दौरान डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव, एडीसीपी मध्य मनीषा, एसीपी कैंट अभय मल्ल, एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा समेत बम निरोधक दस्ता व फायर ब्रिगेड की टीम और प्रभारी निरीक्षक आलमबाग सुभाष चन्द्र सरोज समेत कैण्ट प्रभारी व मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके मौजूद रहे ।
थाना प्रभारी मानक नगर अजीत सिंह ने बताया कि शाम को पुलिस को कानपुर से लखनऊ की तरफ आ रही ट्रेन संख्या 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस में पुलिस को बम होने की जानकारी मिली । जिसके चलते ट्रेन को मानक नगर स्टेशन पर रोक कर पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई लेकिन कोई बम बरामद नहीं हुआ । तलाशी के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया ।