शुक्रवार, 16 मई 2025

लखनऊ : पहलगाम नरसंहार की स्मृति में कैंसर संस्थान मे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।Lucknow : A blood donation camp was organized at the Cancer Institute in memory of the Pahalgam massacre.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पहलगाम नरसंहार की स्मृति में कैंसर संस्थान मे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।।
दो टूक : देश के जम्बू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को निर्दोष पर्यटकों के नरसंहार की स्मृति में शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, अवध प्रान्त, पुलिस मित्र, यूथ इन एक्शन, यूथ ऑफ़ मेडिकोज एवं युवराष्ट्र द्वारा "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया जिसका सुभारम्भ दीप प्रज्ववलन, पुष्पाजलि कर संस्थान के निदेशक प्रो. एम. एल. भी. भट्ट, डा. विज्येद्र कुमार (सी. ऍम. एस ), डा. वरुण विजय (ऍम. एस ), डा. प्रमोद (रेडिएशन ऑनकोलोजी विभाग), डा. अभिषेक पाण्डेय एवं डा. अंजू दुबे (विभागध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ) द्वारा किया गया l इसमें कुल 20 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया l
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. एम. एल.बी.भट्ट जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं द्वारा स्वेक्षा से किया गया रक्तदान सच्चे अर्थो में मानवता को प्रदर्शित करता है l  यही पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है l
कार्यक्रम की समाप्ति पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष हिन्दू पर्यटकों की स्मृति में मौन रख कर की गयी l संस्थान एवं आयोजक मण्डल द्वारा सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया l