शुक्रवार, 16 मई 2025

आजमगढ़ : वरासत में गड़बड़ी पाए जाने पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि हुई जारी।||Azamgarh : Adverse entry issued to Lekhpal after irregularities were found in inheritance.||

शेयर करें:
आजमगढ़  : 
वरासत में गड़बड़ी पाए जाने पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि हुई जारी।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
 व्यूरो चीफ
  दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर एसडीएम संत रंजन द्वारा प्रतिदिन  तहसील सभागार में विशेष तौर से जन सुनवाई  का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोगों की विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान में लेकर निस्तारण किया जा रहा है । जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी फूलपुर के द्वारा जांच के दौरान दत्तापूर गांव में वरासत में गड़बड़ी पायी गयी । वरासत में गड़बड़ी  पाए जाने पर लेखपाल के खिलाफ एसडीएम सन्तरंजन ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया है । 


  शुक्रवार को फूलपुर उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि भूमि से संबंधित समस्याओं का टीम बनाकर मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा । अन्य समस्याओं  को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश जा रहे हैं । जन सुनवाई  में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को समयबद्ध और प्रभावी समाधान का निस्तारण  प्रदान करना है। जनसुनवाई में , बिजली विभाग ,  राजस्व विभाग, पंचायती विभाग, कृषि विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर लोग पहुंचे रहे । एसडीएम ने विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए । वही कई गांव में धारा 24( पत्थर नसब) के अंतर्गत चल रहे विवाद को राजस्व टीम बनाकर मौके पर ही समस्या का निस्तारण किया जा रहा है । लगातार समस्याओं के निस्तारण से धीरे धीरे  तहसील में भीड़ कम हो रहे हैं । जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी के द्वारा दत्तापूर गांव में वरासत में हल्का लेखपाल द्वारा गड़बड़ी पायी गई है । उपजिलाधिकारी सन्तरंजन ने बताया कि इस मामले कीवरासत में गड़बड़ी मिलने ने सख्त करवाई करते हुए लेखपाल के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है । एसडीएम ने  सभी लेखपालो को चेतावनी दिया है कि सभी लेखपाल  वरासत में लापरवाही न बरतें ,वरासत की जांच करके ही वरासत चढ़वाएं ,गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।