लखनऊ :
दबगों ने गरीब की दुकान मे आग लगा कर,दी धमकी,FIR दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके में पान की दुकान पर हुए विवाद को लेकर बौखलाए दबंगों ने गरीब की दुकान मे आग लगा कर जान से मारने की धमकी दी। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र बाबू खेड़ा कोठी निवासी अनिल विशकर्मा मामा चौराहे वृन्दवन योजना सेक्टर 9 के पास बांस बल्ली की झोपड़ी बना कर लोहा लकड़ की दुकान चलाते है।
इनका आरोप है कि 12 की रात लगभग 10 बजे पान मसाला लेने आवास विकास गेट के पास गया हुआ था वही पर प्रमोद आशीष और रणवीर तीनो लोग कार से आयें और बिना वजह मुझे भद्दी 2 गालियां देने लगे विरोध करने पर मारपीटा और मामा चोराहा के पास मेरी लोहे की दुकान है जिस पर वस बल्ली त्रिपाल छाया है। जिसमे तीनो ने आग लगाकर जला दिया तथा काल कर जान से मारने की धमकी दी और कह रहे है कि हमसे भिडोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। जिसकी लिखित शिकायत थाना पीजीआई मे किया।
पुलिस के मुताबिक दोनो पक्षों मे नशे की हालत में मोबाइल पर गाली गलौज का मामला है आग लगाने की बात निराधार है। फिलहाल मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।