शुक्रवार, 16 मई 2025

लखनऊ :भाभी ने देवर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप,पति 10 दिन से लापता।||Lucknow:Sister-in-law accused brother-in-law of molestation, husband missing for 10 days.||

शेयर करें:
लखनऊ :
भाभी ने देवर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप,पति 10 दिन से लापता।
दो टूक  : राजधानी लखनऊ के थाना बन्थरा क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने देवर पर छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने मे एफआईआर दर्ज कराया है। पीडिता का पति दस दिन से घर से लापता है।
विस्तार
जानकारी के मुताबिक थाना बंथरा इलाके मे रहने वाली एक महिला का पति बीती 6 मई से बिना कुछ बताए घर से कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नही चला तो सूचना हरौनी पुलिस चौकी पर दी लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला है। महिला का आरोप है कि 13 मई की देररात करीब 2 बजे अपनी दो बेटियों के साथ सो रही थीं, तब उसका देवर राम करन शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। आरोपी ने जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया और गालियां देने लगे। आरोप है कि राम करन ने कहा कि उनका भाई कई दिनों से गायब है और उसको भी भाग जाने को कहा। जब वह रोने लगी, तो आरोपी ने रात का फायदा उठाते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। धुत देवर ने अश्लील हरकतें करने के साथ उसके शरीर को छूने की कोशिश की। जब पीड़िता ने विरोध किया और चिल्लाई, तो आरोपी ने उसका हाथ मरोड़ दिया और गला दबाया। 
फिलहाल पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।