शुक्रवार, 16 मई 2025

लखनऊ : एसजीपीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक बने प्रो०हर्षवर्धन।।||Lucknow : Prof. Harshvardhan becomes medical superintendent of SGPGI.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
एसजीपीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक बने प्रो०हर्षवर्धन।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित चिकित्सा शिक्षा संस्थान एसजीपीजीआई  अस्पताल प्रशासन विभाग प्रमुख प्रो. राजेश हर्षवर्धन को निदेशक प्रो. आर के धीमन द्वारा पीजीआई संस्थान का चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। 
विस्तार : 
एसजीपीजीआई के निदेशक ने गुरुवार को इसका आदेश जारी करते हुए बताया कि गुरुवार शाम से ही प्रोफेसर हर्षवर्धन कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। प्रो. आर हर्षवर्धन अस्पताल प्रशासन के एचओडी हैं और एपेक्स ट्रामा सेंटर के एमएस भी हैं। इसके साथ-साथ वह सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने और सरकार द्वारा मरीजों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की स्कीमों के प्रभारी के तौर पर भी काफी काम कर रहे हैं।