बुधवार, 7 मई 2025

लखनऊ :DCP ने लपरवाह चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिसकर्मियो को किया निलंबित|||Lucknow:DCP suspended 6 policemen including the careless outpost incharge||

शेयर करें:
लखनऊ :
DCP ने लपरवाह चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिसकर्मियो को किया निलंबित।।
◆डीजल चोरी का मामल चोर गिरफ्तार पुलिस कर्मी निलम्बित।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर इलाके में डीजल चोरी के मामले मे पुलिस ने चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने लपरवाह नादरगंज चौकी इंचार्ज आशीष कुमार सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए अन्य पुलिसकर्मियों में मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, सतेंद्र सिंह, रघुबीर सिंह, अंकित कुमार और आरक्षी ललित कुमार सिंह शामिल हैं।
विस्तार :
बता दे थाना सरोजनीनगर क्षेत्र टीएस मिश्रा अस्पताल के पास जंगल में पुलिस एवं आबकारी और खाद्य एवं रसद विभाग की संयुक्त टीम ने टैंकर से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा गया था। गिरफ्तार आरोपियों में सरोजनी नगर के अनौरा निवासी अजय यादव और ओमप्रकाश यादव, आजाद नगर निवासी मिराजुद्दीन, सरोजनी नगर के जगदीप प्रजापति और अनौरा के अरुण कुमार शामिल हैं। आजमगढ़ निवासी सोनू बिंद और एक अन्य अज्ञात आरोपी अभी फरार हैं पुलिस टीमें फरार आरोपियों की तलाश में छापा मार रही हैं।
उक्त मामले में डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में डीजल चोरी की गतिविधियां चल रही थीं, लेकिन चौकी इंचार्ज को इसकी जानकारी नहीं थी। कार्य में शिथिलता और लापरवाही के कारण चौकी इन्चार्ज समेत लपरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है। पूरे प्रकरण की जांच एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ रुणवाल को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने पर आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी।