गोण्डा- पहलगाम हमले के कुछ दिन बाद जबाबी कार्रवाई मे इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात करीब 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसमें 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया है।
उक्त जबाबी कार्रवाई के बाद हर भारतीय मे हर्ष का माहौल है। इसी क्रम मे राष्ट्रीय छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय के अगुवाई मे गोण्डा नगर के थॉमसन इंटर कॉलेज से अम्बेडकर चौराहे तक बुधवार को पदयात्रा निकालकर होली खेलकर युवाओ ने भारतीय सेना को बधाई ज्ञापित किया। शिवम पांडे ने कहा की हम सबको देश के पीएम और भारतीय सेना पर पूर्ण विस्वाश था जो आज सच साबित हो गया। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, ज़िला महामंत्री आलोक गुप्ता, अमित तिवारी, प्रदीप यादव, अजय मिश्रा, अनुराग कुमार, सहजाद ख़ान, राजेश मोरिया, हर्षित श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।