गोण्डा- जिले के उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डिक्सिर धन्नीपुरवा के तिलकपुरवा गांव में बीते 24 अप्रैल को हुई चोरी के बाद परिवार के यूवक की निर्मम हत्या हुई थी। पुत्री की शादी की तैयारी में जुटे परिवार के घर चोरी के दौरान बदमाशों ने बिटिया के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी और बिटिया के शादी के लिए रखे जेवर और नकदी को ले जाने मे सफल हुए थे। पूरे परिवार की ख़ुशी दबकर गम मे तब्दील हो गई थी।
गोण्डा एसपी विनीत जायसवाल ने इस जघन्य वारदात को गंभीरता से संज्ञान मे लिया। उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर कर न्याय का संदेश दिया।
एसपी की पत्नी डा. तन्वी जयसवाल ने पीड़ित परिवार के घर 22 मई की शाम को पहुंचकर बिटिया के मां को गले लगाकर हाल जाना और भरपूर सहयोग किया। उन्होंने बेटी की शादी के लिए कपड़े फ्रिज, मिठाई, जेवर व नगद रकम भेंट की। जानकारी के मुताबिक डॉ. तन्वी, सीओ तरबगंज यूपी सिंह और प्रभारी निरीक्षक एनपी राय ने पुलिस प्रशासन की ओर से 1,51,000 नगद, सोने-चांदी के तीन आभूषण, साड़ी तथा फिज, पंखा समेत कई जरूरी इलेक्ट्रॉनिक व घरेलू सामान कन्यादान स्वरूप मृतक के भाई व माता को सौंपे। पीड़ित परिवार ने धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया।
बता दे की एसपी की धर्मपत्नी कोई नौकरी नहीं करती हैं लेकिन उनके दिल मे भावनाओ का अम्बार लगा है। एसपी (पति) जहाँ उक्त उक्त घटना के बाद फ़ोर्स व एसटीएफ लगाकर चोरो को उनके अंजाम तक पहुंचा रहे हैँ वही एसपी की पत्नी बिटिया को ससुराल भेजवाने मे सहयोग कर रही है।