शुक्रवार, 23 मई 2025

वस्ती :रस्ते की जमीन पर जबरन किया जा रहा है कब्जा,स्टे ना होने का हवाला दे पुलिस ने झाड़ा पल्ला।||Basti: Road land is being forcefully occupied, police washed their hands off the matter citing no stay order.||

शेयर करें:
वस्ती :
रस्ते की जमीन पर जबरन किया जा रहा है कब्जा,स्टे ना होने का हवाला दे पुलिस ने झाड़ा पल्ला।
पुलिस की उदासीनता से दो पक्षों में जमीनी संघर्ष का अंदेशा।।
दो टूक : बस्ती जनपद के हरैया तहसील क्षेत्र में तहसील कर्मियो और पुलिस की उदासीनता से दो पक्षों में लगातार जमीनी  विवाद की स्थिति बनती जा रही है । इसकी बानगी  बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम गाजीपुर का बताया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित दीपक कुमार सिंह लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन पैकोलिया थाने की पुलिस यह कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ रही है की इस मामले में स्टे नहीं है जबकि पीड़ित दीपक ने दीवानी कर रखा है द्वितीय पक्ष दीवानी के बावजूद जमीन पर लगातार निर्माण कर रहा है दीपक का कहना है कि मैंने बटवारा दाखिल कर रखा है इसके बावजूद भी विपक्षी सत्यनारायण सिंह निर्माण कार्य कर रहे हैं दरअसल सत्यनारायण सिंह के बड़े सुपुत्र अधिवक्ता हैं जिसकी लगातार वह धौंस भी दिखाते रहते हैं पैकोलिया थाने के एस ओ से पीड़ित ने जब यह शिकायत की और कहा जब तक इस जमीन की नपी ना करा ली जाए तब तक के लिए कम से काम कार्य को रोका जाए लेकिन पैकोलिया थाने के  एस ओ महोदय तो पीड़ित की बात ही सुनने के लिए ही तैयार नहीं हैं।जिस कारण वहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।