गोण्डा- बिजली संबिदाकर्मी छटनी के विरोध मे जिद पर अड़े हुए है और उनकी हड़ताल इन दिनों चल रही है। यह कर्मचारी छटनी व्यवस्था को निरस्त करने की मांग कर रहे है। जिले मे हड़ताल से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और हड़ताल के चलते उपभोक्ता हलकान व परेशान है। सबसे अधिक समस्या ग्रामीण क्षेत्रो मे आ रही है। बिजली न मिलने से गर्मी से लोग बिलबिलाए है और उनमे विभाग के प्रति गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। जिले के 650 से अधिक संविदाकर्मी गोण्डा नगर मे अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने 20 मई से धरना दे रहे है जो 22 मई तक चलेगा। कर्मियों द्वारा बताया गया की अगर उनकी मांग न पूर्ण हुई तो यह कार्यक्रम 23 मई से अनिश्चितकालीन हो जाएगा।
हर जगह की तरह इटियाथोक पावर हाउस के संविदाकर्मी भी इस हड़ताल मे शामिल है। यहाँ के 17 कर्मी आजकल काम नहीं कर रहे है इस वजह अब इसका असर यहाँ भी दिखने लगा है। यहाँ सबसे बड़े ईस्ट फीडर पर 7 हजार से अधिक उपभोक्ता है जिन्हे लाइन खराबी के चलते 21 मई को पुरे दिन बिजली नहीं मिली। इसी प्रकार पेट्रोल पम्प फीडर भी आंशिक चला है बाकी खराब है। ईस्ट फीडर पर संविदाकर्मियों की हड़ताल और लाइन में खराबी के चलते बुधवार को दिन मे आपूर्ति नहीं हुई और करीब 12 घंटे से बिजली गुल रही। संविदाकर्मियों के हड़ताल के चलते व 11 हजार लाइन में फाल्ट होने से जिले मे कई जगह आपूर्ति ठप होने की जानकारी मिल रही है। एक तरफ जहाँ उपभोक्ता परेशान हैं वहीँ विभाग हड़ताल खत्म होने का इंतजार कर रहा है। इटियाथोक पावर हाउस पर तैनात अवर अभियंता अजय कुमार गुप्ता ने कहा की खराब लाइनो को दुरुस्त कराकार आपूर्ति बहाल कराने का प्रयास जारी है। हड़ताल के बावत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के देवीपाटन मंडल जोन अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा की अगर मांग न पूरी हुई तो हड़ताल आगे भी जारी रहेगा।। गोंडा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।