लखनऊ :
चिकित्सक से प्लॉट के नाम पर 75 लाख रुपए की ठगी,रिपोर्ट दर्ज।
◆पैसा वापस मांगने पर दे रहा जान से मारने की धमकी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टर से प्लाट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 75 लाख रुपए ठग लिए, प्लॉट न मिलने पर डॉक्टर ने अपने रुपए वापस मांगा तो आरोपी जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार डा०अखिलेश पाण्डेय,स्पर्श चिल्ड्रेन हस्पिटल एण्ड होम्योपैथिक सेन्टर सैनिक नगर पीजीआई लखनऊ के संचालक है। इनकी तहरीर के मुताबिक अस्पताल में सितम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में हिमांशु द्विवेदी उर्फ अंकित द्विवेदी नामक व्यक्ति अपने बेटे के इलाज के लिए आया थे और वेटिंग एरिया और अस्पताल छोटा होने की बात कही और कहा कि आपके अस्पताल के ठीक बगल का प्लाट हमारे जानने वाले का है वह दिलावा देगे। हिमांशु की बातों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने और पत्नी विभा के खाते से कई बार में 75,25,000 रुपये ट्रांसफर करा लिए।
डॉक्टर अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि हिमांशु द्विवेदी ने बेटे का इलाज करने के बहाने उनसे संपर्क किया और प्लाट दिलाने का झांसा दिया। डॉक्टर ने हिमांशु द्विवेदी को पैसे ट्रांसफर किए लेकिन बाद में पता चला कि वह फर्जी तरीके से पैसे हड़पने में कामयाब हो गया था।
पीडित डॉक्टर ने आरोप लगाया कि रूपए वापस लौटाने के लिए उसके द्वारा दिए गए चेक बाउंस हो गए। रूपए वापस की बात कहने पर हिमांशु द्विवेदी और उसके पिता संतोष कुमार द्विवेदी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी लिखित शिकायत थाना पीजीआई मे किया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर बीते मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।