आजमगढ़ :
20 वर्षो के बाद चकमार्ग और नाली से राजस्व टीम ने हटवाया अतिक्रमण।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक,आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम दानियालपुर मे एसडीएम सन्त रंजन के आदेश पर राजस्व टीम के द्वारा 20 वर्ष से चकमार्ग और चक नाली पर हुए अतिक्रमण को हटवा दिया गया ।
पीड़ित कई वर्षो से तहसील का चक्कर लगा रहा था । एसडीएम सन्तरंजन ने गम्भीरता से लेते हुए राजस्व टीम गठित कर तत्काल कब्जा हटवाने का आदेश दिया ।
फूलपुर तहसील के दनियाल पुर निवासी एकलाख पुत्र इजहार के प्रार्थना ने एसडीएम सन्तरंजन को प्रार्थना पत्र दिया कि चकमार्ग गाटा संख्या 772 /0.031 हेक्टेयर और चकनाली 760/0.014 हेक्टेयर पर अबुलकैश पुत्र नूर मोहम्मद व तौफीक पुत्र अब्बास आदि द्वारा 20 वर्षों से अतिक्रमण किया गया था। जिससे लोगो को आने जाने और जल निकासी में असुविधा होती है । पीड़ित के द्वारा इसके पहले भी तहसील में प्रार्थना पत्र दिया गया था । उपजिलाधिकारी सन्तरंजन ने राजस्व निरीक्षक मैगना की अध्यक्षता मे राजस्व टीम और पुलिस टीम के साथ चकमार्ग गाटा संख्या 772 /0.031 हेक्टेयर और चकनाली 760/0.014 हेक्टेयर का सीमांकन कर कब्जा हटवाने का आदेश दिया ।
उपजिलाधिकारी सन्तरंजन ने बताया कि बुधवार को राजस्व टीम और पुलिस बल ने उक्त चकरोड और चक नाली का सीमांकन करते हुए अतिक्रमण को हटवा दिया गया है । चकरोड और चक नाली पर 20 वर्षो से गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया था ।