गोण्डा- इटियाथोक कस्बे मे थाने के पास स्थित कृषक बालिका इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य श्रीमती दीप्ति यादव के निर्देशन में हीटवेव सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। यह कार्यक्रम राधे फाउण्डेशन एवं आई-चेंज संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के अनुमोदन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में कुल 30 विद्द्यार्थियों ने भाग लिया। उन्हें हीटवेव (लू) के खतरों, इससे बचाव, प्राथमिक उपचार, जल संतुलन बनाए रखने एवं आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने के उपायों की पूरी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षक रजनीकान्त तिवारी ने विद्द्यार्थियों को बताया कि कैसे गर्मी के मौसम में सतर्क रहकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा की हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं से निपटने के लिए विद्यालय स्तर पर जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
संस्था के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि बच्चों को मौसमीय आपदाओं के प्रति सजग बनाना आज के समय की जरूरत है। यह प्रशिक्षण केवल सूचना नहीं बल्कि जीवन रक्षा का एक मजबूत माध्यम है। उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रखने की बात कही। विद्द्यार्थियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि अब वे स्वयं और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखने में सक्षम महसूस करते हैं। विद्द्यार्थियों ने बताया कि अब उन्हें पता चल गया है कि हीट स्ट्रोक से कैसे बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम हर स्कूल में आयोजित किए जाने चाहिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य दीप्ति यादव ने इस प्रकार से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के लिए प्रशिक्षकों एवं संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में सभी प्रतिभागी विद्द्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। मौके पर प्रशिक्षक रजत सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक बृजेश यादव, दिलीप यादव, शेषधर तिवारी, रणवीर एवं राहुल आदि उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।