लखनऊ :
शहर मे बाल भिक्षावृत्ति को लेकर डी एम हुए सख्त,चिन्हित किए स्थान।
स्वैच्छिक संगठनों से सहयोग लेकर अभियान को गति देने का निर्देश।।
दो टूक : लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने व उनके परिवारों का चिन्हाकंन करने के साथ ही पुनर्वासन की कार्यवाही के प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्पूर्ण बैठक आहूत की गयी।
विस्तार :
राजधानी को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने को जिलाधिकारी ने जिम्मेदारो के साथ बैठक कर शहर मे चिन्हित चौराहों यथा-हजरतगंज, सिकंदरबाग, बर्लिंग्टन चौराहा, हुसैनगंज, चारबाग, अवध चौराहा, आलमबाग, फीनिक्स माल, इन्दिरागांधी प्रातिष्ठान,पॉलीटेक्निक, अलीगंज,कपूरथला, इन्जीनियरिंग कॉलेज,टेढ़ीपुलिया चौराहा, अर्जुनगंज, तेलीबाग, भूतनाथ, लालबत्ती, बंदरियाबाग पर बाल भिक्षावृत्ति के रोकथाम हेतु गठित टॉस्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा करते हुए अभियान को दु्रत गति से संचालित करने हेतु स्वैच्छिक संगठनों का निर्धारित चौराहों पर अपेक्षित सहयोग प्राप्त करते हुए अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित को निर्देशित किया गया।
उक्त के साथ ही अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति में बार-बार बच्चों को संलिप्त करने वाले व्यक्तियों का चिन्हाकन करते हुए उन पर कानूनी कार्यवाही,मुकदमा दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि बाल भिक्षावृत्ति को नियंत्रित किया जा सके। इसके अतिरिक्त अभियान हेतु गठित टॉस्क फोर्स को निरन्तर भ्रमण करते हुए निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अभियान के दौरान स्वैच्छिक संगठनों व टॉस्क फोर्स द्वारा चिन्हांकित किये गये बच्चों को संबंधित क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से नजदीकी सरकारी विद्यालयों में दाखिल कराने के साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना/स्पॉन्सरशिप योजना के पात्रता की जॉच कराकर लाभान्वित कराये जाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अभियान के दौरान चिन्हित किये गये ऐसे बच्चें व व्यक्तियों जो नशे के प्रभाव में हैं, को नशा मुक्ति केन्द्र के माध्यम से पुनर्वासित कराये जाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए नशा मुक्ति केन्द्रों की सूची तैयार कराकर मैपिंग कराते हुए पुनर्वासन की कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आमजन को बाल भिक्षावृत्ति में बढ़ावा न देने के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार के लिए समाचार पत्रों एवं रेडियों पर जनपद के प्रतिष्ठित लोगों/समाज सेवीजनों के माध्यम से अपील हेतु सत्र आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति सभी टीमों को निर्देशित किया गया की कल सभी टीमें ड्यूटी प्लेस का भ्रमण करना सुनिश्चित कर ले। साथ ही निर्देश दिए की गर्मी के मौसम के दृष्टिगत प्रातः 8:30 से 11:30 तक और शाम के समय 4:30 से 7:30 बजे तक टीमों द्वारा चौराहों पर निगरानी करते हुए बाल भिक्षावृत्ति पर रोक लगाई जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट, प्रथम, द्वितीय, पंचम, सप्तम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, प्रभारी एन्टी ह्यूमन टैफिकिंग यूनिट, सेन्टर मैनेजर, वन स्टाप सेन्टर, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों व कर्मचारियों आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।