शुक्रवार, 9 मई 2025

अम्बेडकर नगर : निजी क्लिनिक मे नर्स का फंदे से लटकता मिला शव।||Ambedkar Nagar : Nurse's body found hanging from a noose in a private clinic.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
निजी क्लिनिक मे नर्स का फंदे से लटकता मिला शव।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के कटका थाना क्षेत्र में एक निजी क्लिनिक मे एक नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला है। मृतका की पहचान दूलहुपुर सिहोरिया की रहने वाली 22 वर्षीय रुबी के रूप में हुई है। वह राम नगर मार्ग न्यारी स्थित कृष्णा पाली क्लिनिक में नर्स के पद पर कार्यरत थी।पुलिस के अनुसार, रुबी क्लिनिक के ऊपर ही रहती थी। घटना वाले दिन सुबह उसने खाना बनाया और सभी के साथ भोजन किया। दोपहर के समय उसका शव तीसरे फ्लोर पर छत के ऊपर जाने वाली सीढ़ी और दरवाजे के बगल लगी पाइप पर दुपट्टे से लटका मिला।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कटका थानाध्यक्ष विवेक वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्लिनिक के मालिक समडीह निवासी पिंटू निषाद हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।