शुक्रवार, 9 मई 2025

अम्बेडकर नगर :सरयू नदी में नहाने गए दो छात्रों की मौत,परिवार में मचा कोहराम।||Ambedkar Nagar:Two students who went to take bath in Saryu river died, chaos in the family.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
सरयू नदी में नहाने गए दो छात्रों की मौत,परिवार में मचा कोहराम।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक :अंबेडकर नगर जिले के माझा कम्हरिया गांव में सरयू नदी में स्नान के दौरान दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में अभिनाश यादव (18) और प्रियांशु यादव (15) शामिल हैं।अभिनाश, विवेक यादव का पुत्र था, जबकि प्रियांशु अपने मामा विवेक यादव के घर रह रहा था। दोनों छात्र नदी में स्नान करने गए थे, जहां गहरे पानी में डूब गए। घटना के लगभग आधे घंटे बाद उनके शव को नदी से बाहर निकाला गया।इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहांगीरगंज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।