शुक्रवार, 9 मई 2025

अम्बेडकरनगर :जयमाल पर पहुंची प्रेमिका की मां और बहनें किया हंगामा,दुल्हा पहुचा थाने।||Ambedkar Nagar:The girlfriend's mother and sisters created a ruckus at the jaimala ceremony, the groom was taken to the police station.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
जयमाल पर पहुंची प्रेमिका की मां और बहनें किया हंगामा,दुल्हा पहुचा थाने।
।। ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के कटका क्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब स्टेज पर बैठे दूल्हे की प्रेमिका के परिजन वहां आ धमके और हंगामा करने लगे। इसकी जानकारी लगते ही लड़की पक्ष ने शादी रोक दी।
 इसके बाद मामला थाना कटका पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में तीनों पक्षों में बातचीत का दौर जारी है लेकिन अभी कोई नतीजा नहीं निकला है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना कटका के एक गांव में आजमगढ़ के कप्तानगंज से बुधवार को बारात आई थी। दूल्हा रात 10 बजे बरातियों के साथ उनके द्वार पर पहुंचा। रात करीब 12 बजे जमयमाल की रस्म होने ही वाली थी कि तभी वहां बसखारी निवासी दूल्हे की प्रेमिका की दो बहनें व मां ने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। दुल्हन पक्ष को कुछ देर तक मामले को समझ ही नहीं सका। इसके बाद प्रेमिका की मां ने उन्हें पूरी बात बताई।
प्रेमिका की मां के मुताबिक उनकी बेटी और आरोपी दुल्हा वर्ष 2016 से साथ में गुड़गांव में रह रहे थे। कुछ दिन पूर्व आरोपी ने बड़े पापा की किडनी खराब होने की बात कहकर वापस लौट आया था। बुधवार को आरोपी के विवाह करने की जानकारी हुई थी। प्रेमिका की मां ने मौके से ही पुलिस को शिकातय की। हंगामा होता देखकर बराती वापस लौट गए।
पुलिस दूल्हे व उसके परिजनों के साथ ही प्रेमिका के परिजनोंं को थाने ले गई। बृहस्पतिवार को दुल्हन पक्ष को भी बुलाया गया। तीनोंं पक्षोंं का आपस में बातचीत का दौर जारी है। 
थाना प्रभारी विवेक वर्मा ने बताया की तीनों पक्ष आपस में बात चीत कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।