मंगलवार, 20 मई 2025

गोण्डा- एक लाख का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ मे ढेर

शेयर करें:
गोण्डा- थाना उमरी बेगमगंज, थाना खोड़ारे पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 1 लाख रूपये का इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर, कब्जे से 1 मोटरसाइकिल (बिना नम्बर), 1 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर मय खोखा कारतूस व 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस बरामद, अभियुक्त सोनू पासी उर्फ भूरे पुत्र निर्मोही (हिस्ट्रीशीटर संख्या 29A थाना कर्नलगंज) निवासी कादीपुर थाना कर्नलगंज का पुलिस ने बीती रात सलोनी मोहम्मदपुर बंधा के पास किया इनकाउंटर। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया की 24/25.04.2025 की रात्रि समय लगभग 02:30 बजे थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले देवीदीन पुत्र पाटनदीन निवासी पूरे तिलक धन्नीपुरवा डिक्सिर के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की जा रही थी। चोरी की घटना के दौरान घर के एक सदस्य के जग जाने एवं बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में बदमाशों द्वारा उसको गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में थाना उमरीबेगमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसके खुलासे हेतु 3 पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा प्रभारी एसओजी/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था। इस मामले मे 8/09.05.2025 की रात्रि को एसओजी/ सर्विलांस तथा थाना उमरीबेगमगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन बदमाशों बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी व नानमुन्ना लोध को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त घटना में वाछिंत अभियुक्त सोनू पासी उर्फ भूरे गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर उप्र द्वारा रूपये 1,00,000/- (एक लाख रूपये) का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसी क्रम मे 19/20.05.2025 की रात्रि थाना उमरीबेगमगंज पुलिस, थाना खोड़ारे पुलिस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम अपराधियों वांछितो की चेकिंग हेतु क्षेत्र में रवाना थी कि सूचना प्राप्त हुई की 2 बदमाश सलोनी मोहम्मदपुर बंधा की तरफ मोटरसाईकिल से आ रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सलोनी मोहम्मदपुर बंधा के पास शातिर बदमाशों को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें बदमाशों द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। इसमें 1 गोली प्रभारी निरीक्षक थाना उमरीबेगमगंज के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। अन्य दुसरा बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया की घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक बदमाश की पहचान एक लाख रुपए के इनामिया बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरे पुत्र निर्मोही निवासी कादीपुर थाना कर्नलगंज के रूप में हुई जो थाना कर्नलगंज का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर भी है।