।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक, आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित जनता इंटर कालेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान सेवा निवृत्त शिक्षक बिजयपाल यादव को लोगों ने भावभीनी विदाई देते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया गया ।
जनता इंटर कालेज अम्बारी में शिक्षक बिजय पाल यादव के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के तहसील अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि विजय पाल यादव के द्वारा दी गयी सेवा इस क्षेत्र के लिए यादगार रहेगी ,क्योकि इनकी सेवा में किये कार्य हमेशा हम लोगो प्रेरित करते हैं । प्रधानाचार्य हीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा इनकी जीवन उज्ज्वल हो और स्वस्थ रहे यही हमारी शुभ कामना है ।
अध्यक्षता प्रधानाचार्य हीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं संचालन परशुराम यादव ने किया । इस अवसर अरुण पाण्डेय ,बिजय बहादुर ,सूर्य भान यादव,शेष नाथ यादव,राम सकल ,रफीउद्दीन, सत्य प्रकाश ,कवल जीत सिंह , प्रहलाद यादव,मो कासिफ ,बीरेंद्र यादव,प्रदीप यादव,राकेश यादव,अमरनाथ,संजय पटेल,राम चन्द्र, उगेश रवि ,आशुतोष ,नरेंद्र चौरसिया, अंगद,देवेश ,राम निवास ,सुरेश आदि रहे ।