शुक्रवार, 2 मई 2025

आजमगढ़ : बायो गैस प्लांट को रोकने की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन , किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

शेयर करें:
 आजमगढ़ : बायो गैस प्लांट को रोकने की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन , किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन



   सिद्धेश्वर पाण्डेय
  दो टूक ,आजमगढ । जिले के फूलपुर तहसील के हमीरपुर गांव में  बायोगैस प्लांट लगाए जाने के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए  उपजिलाधिकारी सन्त रंजन  को ज्ञापन सौपकर गैस प्लांट न लगाएं जाने की मांग किया है ।  इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । 
 
किसान यूनियन के महासचिव विरेन्द्र  यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाल किसानों ने  तहसील में विरोध प्रदर्शन किया । 
  किसान नेता वीरेंद्र यादव ने कहा कि फूलपुर तहसील के ग्राम पंचायत हमीरपुर गांव में लखनऊ की एक  प्राइवेट लिमिटेड  कम्पनी ने 3 एकड जमीन जो कृषि कार्य  हेतु खरीदा है। उक्त कम्पनी वहां खेती करने के बजाय वहां बायो गैस प्लांट लगाना चाहती है। उक्त जमीन आबादी से सटी हुयी है। इसके नजदीक  स्कूल और कुछ दूरी पर दो किसानो के पोल्ट्री फार्म है। कम्पनी ने जमीन खरीदते समय सरकारी स्टैम्प की चोरी की है । जिससे सरकारी राजस्व  को क्षति हुई है।  अब कम्पनी वहां बायो गैस प्लांट लगाना चाहती है । पर्यावरण की दृष्टि से यहां प्लांट लगाना ठीक नही है।किसानो का कहना है उक्त भौगोलिक  परस्थिति प्लांट लगाने के विपरीत है प्लांट से निकलने वाले कचरे का निस्तारण और उससे निकलने वाली हानिकारक गैस से गांव वालो का जीवन दूभर हो जायेगा।प्लांंट के कचरे के कारण हानिकारक मच्छरों मक्खियों की इलाके मे भरमार हो जायेगी। उक्त स्थान पर  प्लांट को रोके जाने की मांग को लेकर हमीरपुर के किसानों ने किसान  नेता पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव विरेन्द्र  यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाल धरना-प्रदर्शन  कर उप जिलाधिकारी  फूलपुर सन्त रंजन से  प्लांट को रोकने के संदर्भ  में मांग पत्र  सौपा और तत्काल  कार्रवाई  की मांग की है।