शुक्रवार, 2 मई 2025

गोण्डा- फर्जी दस्तावेज से सरकारी जमीन हड़पने के आरोप में 5 पर केस दर्ज, इटियाथोक कस्बा स्थित तेलियानी रोड पर मौजूद सरकारी पौधशाला की भूमि का मामला

शेयर करें:
गोंडा- सरकारी पौधशाला की जमीन पर अवैध कब्जे का एक मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर गोण्डा नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में बृजेश पांडेय ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमे बताया गया कि अजीम वेग, विकास अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, मोहम्मद माजिद अली खां और कलावती ने बीते 6 जून 2022 को उप निबंधक कार्यालय में फर्जी दस्तावेज से इकरारनामा पंजीकृत करा लिया। इन आरोपियों ने जिले के
           इटियाथोक कस्बा स्थित तेलियानी रोड पर मौजूद सरकारी पौधशाला की जमीन पर कब्जा कर लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर गाटा संख्या 466 को, जो पौधशाला के रूप में दर्ज है, अपनी चौहद्दी में शामिल कर लिया। इसके उपरांत उन्होंने बगल की सड़क को चौहद्दी दिखाकर करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। शिकायतकर्ता ने स्थानीय पुलिस, तहसील प्रशासन और जिला अधिकारियों से शिकायत की। कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
कोर्ट ने सभी पहलुओं की सुनवाई के बाद नगर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। नगर कोतवाल ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।