शुक्रवार, 2 मई 2025

लखनऊ : श्रमिक दिवस पर मृतक आश्रितों की खुली किस्मत जल्द होगी परिवहन निगम नियुक्ति।||Lucknow : On Labor Day, the fortunes of the dependents of the deceased will open up and soon there will be appointment in Transport Corporation.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
श्रमिक दिवस पर मृतक आश्रितों की खुली किस्मत जल्द होगी परिवहन निगम नियुक्ति।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि मृतक आश्रित 1145 परिचालक एवं 20 चालक की नियमित नियुक्ति प्रदान किये जाने का सर्कुलर आज परिवहन निगम द्वारा जारी कर दिया गया है। उन्होंने मृतक आश्रितों को बधाई देते हुए कहा कि श्रमिक दिवस पर निगम में लंबे समय तक अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं मुहैया कराने वाले मृतक कर्मचारियों के आश्रितो को इससे बेहतरीन  इनाम और कुछ नहीं हो सकता ।

परिवहन मंत्री ने अधिकारियों निर्देशित किया है कि उक्त नियुक्ति के सम्बन्ध में निर्गत प्रपत्र में उल्लिखित प्रावधानो का अनुपालन करतें हुये तत्काल प्रक्रिया प्रारम्भ कर दे। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण सुचिता का अनुपालन के साथ ही सुनिश्चित करें की किसी भी प्रकार का कोई परिवाद न हो।

सम्पर्क सूत्र आशीष सिंह