मंगलवार, 6 मई 2025

अम्बेडकरनगर :पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका।||Ambedkar Nagar:Young man's body found hanging from a tree, murder suspected.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका।।
।।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के सम्मनपुर थाना क्षेत्र में टेंट लगाने के लिए निकले युवक का शव गांव के बाहर बाग में आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की मां ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नोखा गांव के कजरी निवासी अमित कुमार (20) पुत्र गुरु प्रसाद शादी समारोह में टेंट लगाने का काम करता था। बीते शनिवार शाम को वह बगल के गांव में टेंट लगाने के लिए गया था।रात करीब नौ बजे खाने के लिए एक बार घर आया उसके बाद वापस नहीं लौटा। रविवार को सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए नहर के पास गए थे। वहां बाग में आम के पेड़ से लटकता शव देखकर हतप्रभ रह गए। शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा गई। शव की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। युवक का शव उसी के शर्ट से बने फंदे से आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला है। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया से जुड़े नवयुवकों ने बताया कि युवक बीते तीन-चार दिन से अपनी मोबाइल के इंस्टाग्राम आईडी पर सैड स्टोरी लगा रहा था। (हालांकि भिनगा टाइम्स स्टोरी लगाने की पुष्टि नहीं करता है)। प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। युवक की दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। जवान बेटे की मौत से मां हो रही बोहोश मृतक अमित कुमार चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मां सतभामा बेटे की मौत से सदमे में है। वह बार-बार बेहोश हो जा रही है। होश में आने के बाद वह बेटे को ही पुकार कर रो रही है, तो वहीं पिता गुरु प्रसाद समेत अन्य भाई- बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।