मंगलवार, 6 मई 2025

अम्बेडकरनगर :सरकारी कार्यालयो को पेपर लेस किए जाने हेतु विकास भवन मे बैठक आयोजित।।|Ambedkar Nagar:Meeting held in Vikas Bhavan to make government offices paperless.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
सरकारी कार्यालयो को पेपर लेस किए जाने हेतु विकास भवन मे बैठक आयोजित।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश की सरकारी कार्यालयो को पेपर लेस किए जाने की अभियान के तहत  मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में  विकास भवन सभागार में ई - ऑफिस की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नॉट लॉगिन यूजर के संबंध में, जो विभाग वीपीएन आईडी प्राप्त होने के बावजूद लॉगिन नहीं हुए, जिन विभागों द्वारा रिसीव क्रिएट नहीं की जा रही है, वह विभाग जिनका गवर्नमेंट आईडी नहीं बना है तथा अन्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई।  बैठक के दौरान अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रवी पाल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी के सराहनीय  प्रयास से 55 विभागों को ई - ऑफिस के अंतर्गत लाइव किया गया। 232 यूजर विगत 1 माह से लॉगिन नहीं हुए। ऐसे कार्यालय अध्यक्ष को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दो दिन के अंदर लॉगिन कराए अन्यथा वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अवशेष विभागों को भी ई ऑफिस संचालन से संबंधित समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर समस्त पत्रावलियों का संचालन ई ऑफिस से ही करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय वर्मा, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी,खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।