अम्बेडकर नगर :
दुकानदार से रंगदारी मांगने के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के थाना सम्मनपुर इलाके मे भिक्षा मांग रहे साधू की पिटाई कर दुकानदार से रंगदारी मांगने के आरोपी की जमानत अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी। माह भर पूर्व नगर के मोहल्ला मुरादाबाद रेलवे स्टेशन रोड का है। रेलवे स्टेशन रोड पर संचालित महफिल कैफे मालिक इम्तियाज ने कहा कि बीते 30 मार्च की रात पड़ोस शातिर सद्दाम व सलमान शराब पी रहे थे और उसी समय भिक्षा मांगने आए हिन्दू साधू की पिटाई करते हुए सीएम को भी गाली दी। दुकानदार ने सलमान पर दुकान से सामान लेने के बाद पैसा मांगने पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। दुकान पर पहुंचे दूसरे व्यक्ति को भी सिगरेट से जलाकर उसके कपड़े उतरवाए विरोध करने पर उसे भी मारने की धमकी दिया।31 मार्च की रात पुन: पहुंचे सद्दाम ने दुकानदार से रंगदारी मांगा और न देने पर जान से मारने की धमकी दिया।
सत्र न्यायालय में सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बरसावां हासिमपुर निवासी कृष्ण कुमार उर्फ रिंकू गुप्ता पुत्र राम आसरे गुप्त की जमानत अर्जी पर डीजीसी क्रिमिनल गोविन्द श्रीवास्तव ने विरोध किया जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अपने मुवक्किल के समर्थन में तर्क दिए। दोनों पक्षों की तर्कों को सुनने के बाद आरोपी की जमानत अर्जी जिला जज ने खारिज कर दी।