सोमवार, 5 मई 2025

लखनऊ : युवती की निजी फोट सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी ,केस दर्ज।||Lucknow : Threat to make a girl's private photo viral on social media, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
युवती की निजी फोट सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी ,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में रहने वाली एक युवती के वॉट्सएप पर एक मोबाईल द्वारा उसकी निजी तस्वीरें व वीडियो भेज कर उसकी फिल्म बना सोसल मिडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगा स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत दी पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
मूलरूप से जनपद हरदोई की रहने वाली पीड़ित युवती शबा परवीन पुत्री अजीज अहमद खान अपने परिवार संग आलमबाग के न्यू सरदारी खेड़ा में रहती है । पीड़िता का आरोप है कि उसके व्हाट्सअप पर एक मोबाइल नंबर पर उसकी निजी तस्वीरें व वीडियो भेज कर संदेश द्वारा धमकी दी जा रही हैं कि उसके निजी तस्वीरों और वीडियो की फिल्म बना सोसल मिडिया पर वायरल कर दिया जाएगा । पीड़िता का कहना था कि वह अक्सर लखनऊ से संडीला आया जाया करती है उसके साथ कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है घबराई पीड़िता ने स्थानीय कृष्णा नगर थाने पहुँच कर मोबाईल नंबर आधार पर लिखित शिकायत दी है । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।