सोमवार, 5 मई 2025

लखनऊ :मार्निंग वॉक के लिए निकली महिला से हुई पर्स छीनैती।||Lucknow:A woman out for a morning walk was robbed of her purse.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मार्निंग वॉक के लिए निकली महिला से हुई पर्स छीनैती।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णा नगर क्षेत्र के वीआईपी रोड से सोमवार सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकली महिला का तीन बदमाश पर्स छीन कर फरार हो गए | पीड़िता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर शिकायत की है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णानगर क्षेत्र के स्नेह नगर में रहने वाली पीड़िता आपोलो श्रीवास्तव के अनुसार वह रोज की भांति सोमवार सुबह घर से टहलने के लिए पकरी पुल जा रही थी । घर से निकल कर अभी वह कुछ दुरी पर ही पहुंची थी कि पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाश उनका पर्स छीनकर फरार हो गए, जिसमे दो मोबाईल फोन रखा हुआ था । पीड़िता के शोर मचाते ही बदमाश फर्राटा भरते हुए भाग निकले । पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी 
इस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में लगा दिया गया है । पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ।