सोमवार, 5 मई 2025

लखनऊ :आत्महत्या मामले में पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।||Lucknow:In a suicide case, the police arrested the wife and her lover and sent them to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आत्महत्या मामले में पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग पुलिस टीम ने युवक को आत्महत्या के लिए विवश करने वाली पत्नी व उसके प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
इस्पेक्टर सुभाष चन्द्र सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि आलमबाग थाना क्षेत्र के मवैया में रहने वाले अभिमन्यु लोधी को उसकी पत्नी आरती व उसका प्रेमी विष्णु कुमार राठौर पुत्र राम आसरे राठौर निवासी राजेंद्र नगर नेहरु नगर मवैया पांच लाख रुपये की मांग को  लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे । पत्नी और उसके प्रेमी की मांगों से आहत अभिमन्यु ने बीते 12 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली । मृतक के माँ की शिकायत पर मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी । सोमवार सुबह आरोपी को मवैया क्षेत्र से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया ।