सोमवार, 5 मई 2025

लखनऊ :दबंगों का फल विक्रेता टूटा कहर पीटकर नगदी छीनने का आरोप।||Lucknow:A fruit seller was beaten up by bullies and accused of snatching cash.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दबंगों का फल विक्रेता टूटा कहर पीटकर नगदी छीनने का आरोप।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - जी चौराहे के निकट फल का ठेला लगाने वाले एक दुकानदार को दो नशेड़ियों ने अपने चार अन्य साथियो के संग सोमवार सुबह गाली गलौज कर मारा पीटा और जेब में रखी नगदी छीन कर फरार हो गए। पीडित पटरी दुकानदार ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।  
विस्तार:
जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र के सेक्टर - जी चौराहे पर फल का ठेला लगाने वाले गोपाल की माने तो वह कई वर्षो से ठेले पर फल की बिक्री कर अपने परिवार के भरण पोषण करता है । सोमवार की सुबह गोपाल ने ठेला लगाया ही था कि उसी दौरान मोहल्ले के सईयादीन व दिलजले अपने चार अन्य साथियो संग ठेले पर आकर फलों का भाव पूछने लगे । दाम बताने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट कर गोपाल के शर्ट की जेब में रखे 6 सौ रुपये निकाल कर मौके से चले गए । पीड़िता का आरोप था कि दो दिन पूर्व भी आरोपियों ने उनसे नशे के लिए पैसो की मांग कर गाली गलौज किया था । पीड़ित फल विक्रेता घटना की लिखित नामजद शिकायत स्थानीय आशियाना थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।