मंगलवार, 6 मई 2025

अम्बेडकर नगर :सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी छानबीन शुरू।।||Ambedkar Nagar: Investigation begins into fraud of Rs 6.50 lakh in the name of getting a government job.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी छानबीन शुरू।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के राजकीय महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में एक महिला को चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर इब्राहिमपुर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की है।इब्राहिमपुर के मुकुंदपुर कोल्हुआ चंद्रकांत के मुताबिक वह प्राइवेट नौकरी करते हैं। नवंबर 2023 में उनकी मुलाकात अलीगंज के अलहद्दापुर निवासी अजहरुद्दीन से हुई। अजहरुद्दीन ने चंद्रकांत से उसकी एमए पास पत्नी रीता देवी को राजकीय महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में चपरासी की नौकरी दिलाने का वादा किया। इसके लिए सात लाख रुपये की डिमांड की। नौकरी नहीं दिलाने पर रुपये वापस करने की बात कही। चंद्रकांत अजहरुद्दीन के झांसे में आ गया।इसके बाद अलग-अलग समय में अजहरुद्दीन को ऑनलाइन माध्यम से तीन लाख 83 हजार 700 रुपये दिए। इसके अलावा जनसेवा केंद्र के माध्यम से एक लाख रुपये और एक लाख 70 हजार रुपये नकद दे दिए। कई माह बीत जाने के बाद नौकरी नहीं लगी तो चंद्रकांत ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर चपरासी की नौकरी के बारे में जानकारी ली तो उसे पता चला की इस प्रकार का कोई भर्ती नहीं निकली ही है। इसके बाद उसने अजहरुद्दीन से रुपये वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। बाद में उसे धमकाया और गाली गलौज भी की। चंद्रकांत ने थाने पर शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने न्यायालय में अपील की। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने रविवार को ठगी, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रितेश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।