अम्बेडकरनगर :
ईंट भट्ठे पर आयकर चोरी का मामला दर्ज।
एक सप्ताह में बकाया कर जमा करने का निर्देश।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अयोध्या और अंबेडकर नगर में जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई की। भवानीपट्टी के सतेंद्र यादव के जलालपुर स्थित हैदराबाद चौराहे के पास आरएमवाई मार्का ईंट भट्ठे पर दोपहर 11 बजे छापेमारी हुई।जांच में पाया गया कि भट्ठे पर जीएसटी जमा किए बिना ईंट का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने मौके से ईंट बनाने का सामान बरामद किया। आरएमवाई ईंट भट्ठा फर्म पर कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है।राज्य कर विभाग के अनुसार सरकार ने भट्ठा व्यवसायियों को निर्माता व्यापारी समाधान योजना के तहत कर भुगतान की सरल व्यवस्था दी है। इस व्यवस्था से व्यापार में सुगमता रहती है। साथ ही सरकार को नियमित कर प्राप्त होता है।जलालपुर तहसील क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध भट्ठा संचालन की सूचना मिलने पर खंड अधिकारियों ने जांच की। भवानी पट्टी स्थित आरएमवाई ईंट उद्योग के संचालक सतेंद्र यादव को एक सप्ताह में बकाया कर जमा करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश का पालन न करने पर नियमानुसार कर वसूली और अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी।