आजमगढ़ :
SDM के एक्शन से होलिका दहन स्थल हुआ कब्जा मुक्त,तीन दिन जमी रही राजस्व टीम।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
व्यूरो चीफ
दो टूक ,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के ओरिल ग्राम पंचायत का अंततः होलिका दहन स्थल पूर्णतया अतिक्रमण मुक्त हो ही गया। उपजिलाधिकारी फूलपुर संतरंजन के निर्देश पर नायब तहसीलदार राजाराम की अगुआई में होलिका दहन स्थल से कब्जा हटाने का तीन दिनों से चल रहा अभियान गुरुवार देर रात तक चला। राजस्व टीम ने उस स्थल की मेड बंदी कराकर ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दिया। फूलपुर तहसील के ओरिल गांव में गाटा संख्या 1727 की छः विश्वा जमीन होलिका दहन स्थल के नाम से राजस्व अभिलेखों में दर्ज है।जिस पर अवैध कब्जे का विवाद वर्षों से चल रहा था।गांव की राधा देवी इस स्थल को कब्जा मुक्त कराने के लिए 20 वर्षों से जिले और तहसील के अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही थी।उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक मई 2025 को स्वयं की मौजूदगी में उक्त भूखंड की मापी करा कर चिन्हांकित कराया,और कब्जा हटाने हेतु नायब तहसीलदार फूलपुर राजाराम राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव और क्षेत्रीय लेखपाल सौरभ राय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर कब्जा हटवाने का निर्देश दिया। आदेश के अनुपालन में राजस्व टीम लोडर और जेसीबी के साथ ओरिल गांव में मंगलवार को पहुंची और उक्त स्थल पर रखी गई मंडई हैंडपंप ईट आदि को पहले हटवाया।राजस्व टीम का यह कब्जा हटाने का अभियान तीन दिन तक चला और गुरुवार देर रात टीम ने होलिका दहन स्थल को पूर्णतया कब्जा मुक्त करके उसकी मेडबंदी करा दिया और उक्त स्थल को ग्रामसभा को सुपुर्द कर दिया। होलिक बिवाद के जमीन का अतिक्रमण हट जाने से क्षेत्र के लोग एसडीएम सन्तरंजन की सराहना कर रहे हैं कि एसडीएम के प्रयास से ही 20 सालों से चला आ रहा बिवाद हल हुआ है । शिकायत कर्ता राधा देबी का कहना है एसडीएम साहब ने इस मामले को सुलझाने का जो कार्य किया है वह सराहनीय है । 20 साल में किसी भी एसडीएम ने होलिका की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की जमहत नही उठायी ।