शुक्रवार, 23 मई 2025

आजमगढ़ : न्यायिक एसडीएम प्रियंका सिंह से हुआ अधिवक्ताओं का परिचय समारोह।।Azamgarh : Introduction ceremony of advocates with judicial SDM Priyanka Singh.||

शेयर करें:
 आजमगढ़ : 
न्यायिक एसडीएम प्रियंका सिंह से हुआ अधिवक्ताओं का परिचय समारोह।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
 दो टूक : आजमगढ़  जिले के फूलपुर तहसील के सभागार में नवागत न्यायिक एसडीएम फूलपुर  प्रियंका सिंह से  अधिवक्ताओ का  परिचय समारोह का अयोजन शुक्रवार को आयोजित किया गया । इस दौरान बार और बेंच के बीच ताल मेल बनाये रखने और कोर्ट चलाये जाने पर चर्चा किया गया । 
  अधिवक्तों ने कहा कि बार और बेंच न्याय प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी है । दोनो का सम्मान करना दोनो की जिम्म्मेदारी बनती है । अध्यक्ष बिनोद यादव ने कहा अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा । बार और बेंच के बीच तालमेल बनाने का पूरा प्रयास होगा । वादकारियों के हित के लिए न्यायिक प्रक्रिया चलायी जायेगी ।
 न्यायिक एसडीएम प्रियंका सिंह ने कहा कि न्यायिक कार्य के प्रति अधिवक्ता वर्ग की बड़ी जिम्म्मेदारी बनती है । अधिवक्ता वर्ग अपनी जिम्म्मेदारी को समझे । क्योंकि क्षेत्र के बिवाद को निपटाने के लिए कुछ अपने स्वार्थ को त्याग करना पड़ेगा । हमारे तरफ से अधिवक्तों का सम्मान पूरी तरह से किया जाएगा । सभी अधिवक्ता अपनी जिम्म्मेदारी निर्वहन करते हुए न्यायालय को चलाने में सहयोग करे जिससे न्यायिक प्रक्रिया पर वादकारियों का विश्वास बना रहे । अध्यक्षता  बिनोद यादव एवं संचालन संजय यादव ने किया । इस अवसर पर राकेश पाण्डेय ,पूर्व अध्यक्ष इश्तियाक अहमद ,रमेश चंद शुक्ला, राम नरायण यादव ,बिजय सिंह,ओम प्रकाश चौहान,घनश्याम तिवारी ,अतुल राय ,हृदय शंकर मिश्रा ,सतीराम, कमलेश ,लालचन्द ,श्रीराम यादव,देश राज यादव,अंगद यादव ,ईश्वर देव मौर्य आदि लोग रहे ।