बलरामपुर- कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष केन्द्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह की अध्यक्षता में समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। इसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार गहन समीक्षा की गयी, तथा योजनाओं को संचालित करने के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। श्री सिंह ने कहा कि विकास कार्यक्रमों को और अधिक गति के साथ क्रियान्वित करें तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का काम करें। बैठक में गत बैठक की अनुपालन आख्या से सदन को अवगत कराया गया। तत्पश्चात बैठक प्रारम्भ हुई। पिछली बैठक के अनुपालन आख्या एवं विभागीय कार्यकमों की प्रगति पर चर्चा की गयी। गत बैठक में दिए गये निर्देशो के अनुपालन में विभिन्न विभागों द्वारा जो प्रगति की गई है, उसे बैठक में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। दिशा के अध्यक्ष केन्द्रीय राज्यमंत्री ने इस दौरान बिंदुवार केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओ का विस्तारपूर्वक विकास कार्यो की उपलब्धियों और प्रगति का धरातल पर गुरवक्तयुक्त उतारने हेतु समीक्षा की। उन्होंने कहा की योजनाओ का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े हर एक व्यक्ति तक पहुँचे इस बात का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने संबंधित विभागो के जिम्मेदार अधिकारियों को विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा की किसी भी योजना में भ्रष्टाचार कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा। अगर भ्रष्टाचार निकालकर सामने आए तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर सुश्री आरती तिवारी, विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, विधायक गैसड़ी राकेश यादव, जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी सुहेलवा वन जीव प्रभाग बलरामपुर, मुख्य चिकित्साधिकारी, सम्मानित प्रतिनिधिगण, सम्मानित ब्लॉक प्रमुखगण, सम्मानित नगर पंचायत/नगर पालिका के अध्यक्षगण, सम्मानित जिला पंचायत सदस्यगण एवं समस्त विभाग के सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।