लखनऊ :
अतिक्रमण हटाने पहुची नगर निगम की टीम पर हमला चालक को आयी चोटे।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी खजाना मार्केट चौराहे पर मंगलवार सुबह लगभ 8 बजे नगर निगम जोन - 8 का प्रवर्तन दल सड़क किनारे फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटा रहा था । इसी दौरान प्रवर्तन दल व फुटपाथ दुकानदारों के बीच कहासुनी और विवाद होने लगा । विवाद ने झगड़े का रूप धारण कर लिया और दुकानदारों ने नगर निगम दस्ते पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे प्रवर्तन दल की एक गाड़ी का शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया और चालक पत्थर लगने पर चोटिल हो गया । जान बचा कर भागी नगर निगम की टीम ने चोटिल चालक को लोकबंधु अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिला स्थानीय आशियाना थाने पर लगभग आधा दर्जन अज्ञात लोगो के विरुद्ध लिखित शिकायत दी ।
◆नगर निगम जोन - आठ के जोनल अधिकारी अजीत राय ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत प्रवर्तन दल की टीम गाड़ी संख्या यूपी 41 एटी 4084 पर कार्यदायी संस्था का चालक शिव गोविन्द निवासी आशियाना खजाना मार्केट के आस पास अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे । पटरी दुकानदारों ने नगर निगम की टीम पर पथराव कर दिया । पत्थर लगने से गाड़ी का शीशा टूट गया और चालक के बाएं हाथ में चोट लग गई ।
पुलिस के अनुसार नगर निगम चालक शिव गोविन्द की शिकायत पर आधा दर्जन अज्ञात लोगो के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, उपद्रव करने व पत्थरबाजी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।