बुधवार, 30 अप्रैल 2025

लखनऊ :रोडवेज बस की टक्कर से कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी,सवार चोटिल।||Lucknow: A car collided with a roadways bus and overturned after hitting a divider, passengers injured.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रोडवेज बस की टक्कर से कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी,सवार चोटिल।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार परिवहन बस ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा पलट गई और कार में बैठा परिवार चोटिल हो गया, राहगीरों ने मदद कर कार को सीधा किया जिसके बाद पीड़ित ने आलमबाग थाने पहुँच बस नंबर आधार पर शिकायत की है।
विस्तार:
थाना आलमबाग इस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि सैनिक एन्क्लेव रहीमाबाद सरोजनीनगर निवासी उमेश चौबे पुत्र राम नरेश चौबे के अनुसार वह सोमवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन से अपनी पत्नी सुमन चौबे और पुत्री ज्योति चौबे को रिसीव कर अपनी कार से अपने घर सरोजनीनगर वापस जाने के लिए निकले थे कि आलमबाग थाने और टेढ़ी पुलिया के बीच परिवहन की बस संख्या यूपी 78 एचटी 8501 ने तेज रफ्तार में कार में टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा पलट गई जिससे उसमे बैठा परिवार आंशिक रूप से चोटिल हो गया राहगीरों ने मदद कर कार को सीधा किया  जिसके पश्चात वाहन स्वामी ने आलमबाग थाने पहुँच बस नंबर आधार पर पुलिस से शिकायत की | शिकायत पर आलमबाग पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है |