बुधवार, 30 अप्रैल 2025

लखनऊ : ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत।||Lucknow: Teenager injured in tractor-trolley collision dies during treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ :
 ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलाल गंज क्षेत्र के कोडरा रायपुर में बीते सोमवार की देर रात भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गयी।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के कोडरा रायपुर निवासी कृपा शंकर ने बताया उनका 17 वर्षीय बेटा सचिन रावत सोमवार की रात बाइक से किसी काम से निकला था तभी रायपुर के पास भूसा लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी, दुर्घटना में बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन इलाज के लिये ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गयी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया दुर्घटना करने वाली ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है।