बुधवार, 30 अप्रैल 2025

अम्बेडकर नगर :जेनयूएसयू छात्र यूनियन काउंसिलर पद पर अम्बेडकरनगर के लाल ने हासिल की जीत।||Ambedkar Nagar : A son of Ambedkar Nagar won the post of JNUSU Student Union Councillor.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
जेनयूएसयू छात्र यूनियन काउंसिलर पद पर अम्बेडकरनगर के लाल ने हासिल की जीत।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : राजनीतिक कारणों से प्रायः सुर्खियों में रहने वाला दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्र संघ के चुनाव में हमेशा से वामपंथियों का दबदबा रहा है। उस किले को  इस बार  अम्बेडकर नगर के लाल विवेक मिश्र ने ढहाते हुए जिले का नाम रोशन किया है। विवेक मिश्र ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय स्टूडेंट यूनियन (जेनयूएसयू) की चुनाव में अमलगमेट निर्वाचन क्षेत्र से अभाविप (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) प्रत्याशी के तौर पर काउंसिलर की पद पर जीत दर्ज की है।
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के कांदीपुर गांव निवासी विवेक मिश्रा  प्राथमिक विद्यालय से अपनी शिक्षा प्रारम्भ करने वाले विवेक गांव में ही कक्षा 12 तक हिंदी माध्यम से पढ़ाई किये। हालात से मजबूर विवेक को अपनी स्नातक भी यही से करनी पड़ी। आर्थिक तंगियो से लोहा लेते हुए विवेक मात्र 3500 रुपये की मासिक वेतन में नौकरी भी किये। उन्हीने मन मे ठान लिया था कि कुछ बड़ा करना है, IAS की तैयारी करने में प्रीलिम्स भी क्वालीफाई किया। कठिन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को पास करके भूगोल विषय से परास्नातक में जेएनयू दाखिला लिया। उसके बाद यूजीसी जेआरएफ (जूनियर रिसर्च स्कॉलर) को क्रैक करके अपने आर्थिक सुरक्षा को भी सुनिश्चित कर लिया। विवेक मिश्र अभी जेएनयू से पीएचडी कर रहे है। उनका शोध विषय ग्लेशियर और उससे संबंधित आपदा से है। 
 उच्च स्तर की पढ़ाई के साथ साथ देश व समाज को नई ऊचाइयों पे कैसे ले जाया जाए ऐसा चिंतन हमारे युवाओं को मेहनत व संघर्ष करने के लिए प्रेरित करती रहती है। मीडिया से रूबरू होते हुए विवेक ने बताया कि " ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में बहुत सामर्थ्य है, जरूरत है उसे सही दिशा एवं वातावरण की। मेरे जीवन का उद्देश्य  है कि मैं अपने क्षेत्र को विकसित एवं शिक्षित बनाऊँ।"