गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र मे विद्दूत लाइन बनाने का कार्य हो रहा है। इसी दौरान हाल मे ही बिजली का तार और इन्सुलेटर आदि चोरी हुआ था। पूरेहाड़ा गाँव निवासी लेवर कांट्ररेक्टर ज्ञान सिंह ने इस मामले मे स्थानीय पुलिस मे मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही। चोरी की घटना मे लिप्त 4 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तार व इन्सुलेटर आदि बरामद कर विधिक कार्यवाही की गई है।
थाना के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने मंगलवार शाम को बताया की दर्ज चोरी के इस मुकदमे के मामले मे 4 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है। उन्होंने बताया की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त देवतादीन गुप्ता पुत्र ब्रजलाल गुप्ता निवासी ग्राम सोहेलवा थाना मोतीगंज, मनीष वर्मा पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी मोड़ाडीहा थाना कोतवाली देहात गोण्डा, अक्षय कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मोड़ाडीहा थाना कोतवाली देहात गोण्डा और श्रवण कुमार शर्मा पुत्र स्व0 ज्ञान प्रकाश शर्मा निवासी विश्वनागा थाना कोतवाली देहात गोण्डा को पारासराय नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 182 किलोग्राम चोरी का बिजली का तार, दो अदद विजली का इन्सुलेटर, परिवहन में प्रयुक्त एक अदद पिकअप, 2900 रूपये नगद और चार अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया की चारो के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।
==यह थी शिकायत==
बीते 24 अप्रैल को लेवर कांट्ररेक्टर ज्ञान सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम पूरेहाड़ा थाना धानेपुर ने चोरी के सम्बन्ध मे थाना इटियाथोक में तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग उठाई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू की थी।
==यह था पूरा मामला==
दरअसल, ज्ञान सिंह फर्म एनसीसी से खुशी कांटक्शन के द्वारा क्षेत्र के बेंदुली से धानेपुर पावर हाउस तक बिजली की लाइन बनाया जा रहा है। इसी बीच पारासराय रेलवे क्रासिंग से पूरब सरयू नहर के पास से अज्ञात चोरो द्वारा बिजली का तार, इन्सुलेटर व अन्य बिजली का सामान चोरी कर लिया गया था। इस मामले मे थाने मे केस दर्ज हुआ था, जिसका पुलिस ने खुलासा किया है।